घटना के दिन ही जितेन्द्र के पिता 65 वर्षीय शिव जी तुरहा को माइनर हार्ट अटैक आया था. जिसकी दवा चल रही थी. एक मात्र पुत्र के वाराणसी अस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच जंग का प्रभाव पिता शिव जी के ऊपर इतना पड़ा कि सोमवार की सुबह उनको मेजर हार्ट अटैक पड़ा. जिसकी वजह से शिव जी की मृत्यु हो गयी.