हार्टमन इण्टर कॉलेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कला के पीरीयड से छात्रों के भागने पर एक अनोखे अंदाज़ मेंं उनको सुधारने के लिए दण्डित किया. उनका दंड मात्र यही था कि वे चार्ट पेपर पर स्वच्छ भारत अभियान और मतदान सम्बंधित अपनी रचनात्मकता को रंग भरें और उसे सभी के सामने प्रस्तुत करें.