Tag: हमला
बस स्टेशन चौराहे पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब अंडा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद स्टेशन से सामान लेकर अपने दुकान की ओर जा रहे थे. एक युवक ने सामने आकर उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे रजिंदर प्रसाद वहीं गिरकर छटपटाने लगे. अगल बगल के लोगों ने देखते ही शोर करके दौड़ना शुरू किया. इसके बाद हमलावर बालूपुर रोड की तरफ भागने लगा.
चकबंदी अधिकारी का तबादला अमेठी से बलिया किया गया था. तबादले को रोकने से इन्कार किए जाने पर चकबंदी अधिकारी ने चकबंदी आयुक्त पर लखनऊ के हजरतगंज में इंदिरा भवन के सातवें तल पर स्थित कार्यालय में ही जानलेवा हमला बोल दिया. चकबंदी अधिकारी बेटे और अन्य साथियों के साथ दफ्तर पहुंचा था. जाहिर है वह योजनाबद्ध ढंग से वारदात को अंजाम देने गया था.
नगर के प्यारेलाल चौराहा पर मंगलवार को रात्रि 8 बजे पिकअप और वाइक की टक्कर हो गई. वाइक पर तीन युवक सवार थे. शोर सुनकर सिपाही महेन्द्र यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी वाले से महेंद्र बात ही कर रहे थे कि हौसला बुलंद बदमाश बाइक सवारों ने उन पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने महेंद्र की धुनाई कर दी और चलते बने. जब तक पिकेट पर तैनात अन्य सिपाही घटनास्थल पर पहुंचते अंधेरे का लाभ उठा बदमाश भागने में सफल हो गए. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.