अगस्त क्रांति, स्वतंत्रता दिवस व बलिया बलिदान दिवस मनाने की तैयारी

09 अगस्त से शुरू हो रहे अगस्त क्रान्ति, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 18 व 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस मनाये जाने की तैयारी हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

स्वतंत्रता दिवस व बलिया बलिदान दिवस विषयक बैठक 4 को

15 अगस्त, 2017 को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जाने/कार्यक्रम निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 04 अगस्त, 2017 को आहूत की गयी है.

रसड़ा में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों, विभिन्न स्कूलों, प्राइवेट संस्थानों, ग्राम सभाओ में झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण के साथ साथ विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से लहराया तिरंगा

आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता समारोह की धूम रही. सुखपुरा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित डॉ. शंकर दयाल सिंह केडी सिंह आईटीआई में भाजपा नेता केतकी सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

ये ज़िन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा

स्वतंत्रता संग्राम के 70 वीं वर्षगांठ पर 1857 क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में स्थापित शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवा में धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षक परिवार क्षेत्र में कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. विद्यालयों पर प्रधानाध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सलामी ली.

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

सन 1938 में आयोजित इस अधिवेशन के पश्चात तो देश की गली-गली, कोने-कोने में प्रभात फेरियों में जन-जन के कंठों से यह गीत गूंजने लगा. सोमवार को सिकंदरपुर समेत पूरे जिले में उसी तेवर और मिजाज के साथ यह गीत फिर गूंजा.

15 अगस्त 1942 को ही बलिया में फहराया गया था तिरंगा

अन्याय, अत्याचार, जुल्म के खिलाफ संघर्ष के लिए जाना जाता रहा है बलिया. ब्रिटिश हुकूमत की शक्तियों की बिना परवाह किए 15 अगस्त 1942 को ही यहां जगह जगह तिरंगा फहरा दिया गया था. 15 अगस्त 1942 को ही ब्रिटिश हुकूमत के यूनियन जैक में आग लगाकर जगह जगह तिरगा लहराया गया था.

क्रॉस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता आज

हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त, 2016 को खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से प्रातः 09 बजे से पुरूषों की 05 एवं महिलाओं की 03 किलोमीटर जिला स्तरीय क्रॉस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह ने दी.

15 को स्वतंत्रता दिवस, 18-19 को बलिदान दिवस

जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 अगस्त की रात में प्रकाश की अच्छी सजावट करने वाले एक सरकारी एक गैर सरकारी एवं एक आवास को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया.