Tag: सोनौली
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी योजना को पूरा करने में धन की कमी है तो सम्बन्धित विभाग प्रयास करके वांछित धनराशि को अमुक्त कराना सुनिश्चित करे. जिलाधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में बिजली की चपेट में आने से रोहित (8) की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने बलिया-सोनौली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. नतीजतन करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल ने लोगों से वार्ता व आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया.