
रविवार को बांंसडीह विधायिका केतकी सिंह, सीएमओ बलिया नीरज कुमार पांडेय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर पर पहुँची तथा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. विधायक केतकी सिंह ने कहा कि यह सी एच सी काफी दिनों से बनकर तैयार था. मैन पावर एवं संसाधन की कमी के कारण यह चालू नहीं हो रहा था लेकिन सीमित संसाधन के बावजूद हॉस्पिटल को 1 जून 2022 से चालू कराया जाएगा.