अतरसुआ गांव में भी बुजुर्ग ने ठंड से दम तोड़ा

कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआ गांव में शनिवार की शाम किसान नुरुखुल पासवान (60) खेत घूमने गये थे. उन्हें ठण्ड लग गई. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोहरे में खड़े ट्रक से जा भिड़ा बाइक सवार, हालत गंभीर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी पर शुक्रवार की देर रात खड़ी ट्रक से टकरा जाने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल बलिया ले गए हैं.

सीएमओ कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, धरना

बृहस्पतिवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं से नाराज एवं दुर्व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों एवं छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में धरना दिया.

गंभीर रूप से झुलसे कपड़ा व्यापारी ने दम तोड़ा

उभावं थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द (बहोरवा) ग्राम में बुधवार को शाम को गृह कलह से ऊबकर युवक ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा लिया था. गंभीर रूप से झुलसे युवकों सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह नहीं रहे, मौत का सबब बना करेंट

नगर के पानीटंकी इलाका निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता की समरसेबुल में उतरे विद्युत करेंट की जद में आऩे से बुधवार की सुबह मौत हो गयी. आस पास के लोग अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक आवास समेत तहसील में शोक की लहर दौड़ गयी.

सपा नेता की पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया

कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में सोमवार की रात सपा नेता मोती मंडल की पत्नी मानती देवी (42) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजन आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सोनबरसा के दियारे में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, चपेट में आए पिता-पुत्र झुलसे, हालत गंभीर  

बैरिया थानांतर्गत सोनबरसा गांव के दियारे में मंगलवार की दोपहर खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र हाईटेंशन के तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.

जाम गांव में छह साल की मासूम संग बलात्कार

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में रविवार को 10 बजे दिन में एक युवक ने 6 वर्षीय मासूम के साथ मुंह काला किया और फरार हो गया. डरी सहमी मासूम ने परिजनों को आप बीती बताई. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ प्रारंम्भ कर दिया.

ट्रैक्टर की चपेट में आऩे से गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के चड़वा गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्री शर्मा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भूमि विवाद में फायरिंग व मारपीट, चार घायल

उभांव थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली व मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल व वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

सिंगही चट्टी पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

रसड़ा नगरा मार्ग पर सिंगही चट्टी पर शनिवार की रात 10 बजे ट्रैक्टर से गिर कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बनारस ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एमएलसी प्रतिनिधि की बाइक पर हाथ साफ

बिल्थरारोड नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य सीयर के प्रांगण से एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के प्रातिनिधि रविशंकर सिंह पिक्कू की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

नशेड़ी के चलते पुलिस को दांतों तले आया पसीना

बस स्टैंड चौराहे पर रविवार की शाम 7:00 बजे एक शराबी पीकर बेताल हो गया था. स्टेशन के पास एक फल की दुकान के सामने वह जा गिरा. इसकी हालत देख थाना प्रभारी तुरंत हमराहियों के साथ उसके पास रुके और उसका नशा तुड़वाने की काफी प्रयास किए.

जगदीशपुर में बुजुर्ग ने खाया  विषाक्त पदार्थ, गंभीर

कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी राजनरायन सिंह (60) रविवार की सुबह किन्ही कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिए. आनन फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए, जहां उनकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

रेखहा गांव के पास पिकअप ने ली युवक की जान

रसड़ा-बलिया मार्ग पर रविवार की सायं 6 बजे रेखहा गांव के समीप पिकअप के धक्के बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोग घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया

बाइक सवार डाक कर्मी को धक्का मार भाग निकली स्कार्पियो

रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार को दोपहर तीन बजे स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार डाककर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने डाककर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

दो बाइकों में भिड़ंत, दोनों की हालत गंभीर

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार चट्टी के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सोनबरसा में युवक पर जानलेवा हमला

बैरिया थानान्तर्गत सोनबरसा गांव के सामने शिवम पेट्रोल पंप पर डीजल भराने जा रहे बिजेन्द्र मिश्र (35) पुत्र स्व. सुरेन्द्र मिश्र निवासी भोजापुर थाना बैरिया पर अचानक हमला बोलकर मनबढों ने बेरहमी से पीटा. घटना मगलवार सुबह नौ बजे के लगभग की है. स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा इलाज व मेडिकल मुआयना के लिए ले जाया गया.