बैरिया बैरिया में सत्संग भवन बनवाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा बैरिया में सत्संग भवन बनवाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा बैरिया (बलिया). स्थानीय जिला पंचायत के डाक बंगले में सोमवार को नगर पंचायत बैरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो की पहली बैठक आयोजित की गई.
Featured Story, जिला जवार सांसद की पहल का विचार मंच ने खुले दिल से किया स्वागत धन के अभाव में शहीद मंगल पांडे का स्मारक जर्जर हो रहा था. कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.