सांकेतिक चित्र

Ballia News: बांसडीह रोड में सांप के काटने से महिला की मौत

तेज गर्मी के बीच जहरीले जीव-जंतुओं का खौफ भी बढ़ रहा है। बासंडीह रोड थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिंगही में एक अधेड़ महिला की सर्प दंश से से मौत हो गयी.

युवती को सांप ने काटा, बलिया रेफर

कुमारी पिंकी 22 वर्ष पुत्री उदल यादव निवासी छितौनी थाना मनियर जनपद बलिया अपने घर के सामने रोड पर कुछ महिलाओं के साथ बैठी हुई थी तभी एक विषधर सर्प आया और उसे डंसने के बाद बिल में घुस गया. युवती की हालत खराब होने लगी तो परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाए.