Tag: #सड़क_दुर्घटना
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माखन यादव 30 वर्ष पुत्र रामपति यादव निवासी सहिया मठिया जो माल्दा में कपड़े की दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम को अपनी दुकान बन्द करके वापस बाइक से घर आ रहा था. अभी हल्दीरामपुर चट्टी के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे माखन सड़क से दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.
घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.
कार रेलवे में तैनात सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए निकले थे. वे वाहन के मैप के सहारे सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए जा रहे थे. मैप का दिशा निर्देश उनके समझ में नही आया और वे बिल्थरारोड पहुंचने के बाद मधुबन मार्ग से जाने लगे. कार जैसे ही मधुबन रेलवे ढाला पार किया तो निर्माणाधीन मार्ग के अति जर्जर होने से उक्त कार असंतुलित हो जाने से सड़क की खन्ती में की तरफ जाकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
उभाव निवासी 35 वर्षीय अभय कुमार सिंह, 30 वर्षीय रिंकू मौर्या और 28 वर्षीय कमलेश राम एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से किसी कार्य बस सिकंदरपुर आए थे और वापस अपने घर जा रहे थे. अभी वो सिकंदरपुर से 5 किलोमीटर पश्चिम दिशा में रूद्रवार गांव के पास पहुंचे ही थे की तब तक स्कूली बस और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गया तथा बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त सड़क को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं करा पाया है जबकि प्रदेश में चल रही योगी सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु बड़ी बजट दिया गया है. इससे नगर पंचायत प्रशासन सरकार की छवि धूमिल हो रही है.