ambulence

नारायणापाली गांव के पास घायल मिले युवक को जिला अस्पताल के डॉक्टर ने वाराणसी रेफर किया

गड़वार थाना क्षेत्र के नारायणापाली गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक को चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर मगंलवार की सुबह 7 बजे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

हल्दीरामपुर चट्टी के समीप दो बाइक की टक्कर में एक 30 वर्षीय युवक की मौत

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माखन यादव 30 वर्ष पुत्र रामपति यादव निवासी सहिया मठिया जो माल्दा में कपड़े की दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम को अपनी दुकान बन्द करके वापस बाइक से घर आ रहा था. अभी हल्दीरामपुर चट्टी के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे माखन सड़क से दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.

road accident

टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल

घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.

खाली ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर हुए घायल

सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर निपनिया गांव के पास शनिवार की रात्रि में अचानक अनियन्त्रित होकर एक ट्रक पलट गया जिसमे मनियर थाना क्षेत्र के सोनुपार बहदुरा निवासी ड्राइवर अरविंद यादव 35 वर्ष पुत्र राम नारायण यादव और शैलेश यादव 25 वर्ष पुत्र अच्छेलाल (क्लीनर) निवासी सोनूपार बहदुरा बुरी तरह से घायल हो गये.

सिकंदरपुर: शराब के नशे में धुत कार सवारों ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत दो घायल

सिकंदरपुर, बलिया. शराब के नशे में धुत कार सवारों ने शुक्रवार की रात चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये.   …

सड़क पर नीम का पेड़ गिरने से बाइक दबकर हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने टला

संयोग बहुत अच्छा था  कि बाइक के पास सड़क किनारे उस समय कोई व्यक्ति नहीं था. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. एक बड़ा हादसा टल गया. नीम का पेड़ सड़क पर गिर जाने के कारण सड़क पर दोनों तरफ लगभग एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित हो गया दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई.

सड़क की जर्जर स्थिति बनी दुर्घटना का कारण, अधिकारी बाल-बाल बचे

कार रेलवे में तैनात सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए निकले थे. वे वाहन के मैप के सहारे सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए जा रहे थे. मैप का दिशा निर्देश उनके समझ में नही आया और वे बिल्थरारोड पहुंचने के बाद मधुबन मार्ग से जाने लगे. कार जैसे ही मधुबन रेलवे ढाला पार किया तो निर्माणाधीन मार्ग के अति जर्जर होने से उक्त कार असंतुलित हो जाने से सड़क की खन्ती में की तरफ जाकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बस में टकराकर बाइक सवार बुरी तरह घायल

उभाव निवासी 35 वर्षीय अभय कुमार सिंह, 30 वर्षीय रिंकू मौर्या और 28 वर्षीय कमलेश राम एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से किसी कार्य बस सिकंदरपुर आए थे और वापस अपने घर जा रहे थे. अभी वो सिकंदरपुर से 5 किलोमीटर पश्चिम दिशा में रूद्रवार गांव के पास पहुंचे ही थे की तब तक स्कूली बस और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गया तथा बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा, जनता में भारी आक्रोश

बेल्थरारोड, बलिया. तहसील क्षेत्र के चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा मुख्य राजमार्ग की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी. डेढ़ वर्ष पहले इसका शिलान्यास लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया, …

बाइक के सामने से आया जानवर, संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति घायल

बेल्थरा मार्ग पर नगरा मोड़ के समीप बाइक के सामने अचानक छुट्टा पशु के आ जाने से 40 वर्षीय व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर.

सड़क समस्या को लेकर दिग्विजय सिंह छोटू ने दी आमरण अनशन करने की चेतावनी

समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया है कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया गया पर इस समस्या को लेकर जिम्मेदार लोग लापरवाह बने हुए है. हालात यह है कि मरम्मत न होने के कारण आये दिन नगरवासी चोटिल हो रहे है.

टेंपो पलटने से एक यात्री की मौत, सात घायल

सोमवार को दिन में 12 बजे के करीब सहतवार बिसौली मार्ग पर टेंपो पलटने से 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रेवती हॉस्पिटल ले जाया गया जिसमें 5 की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बलिया के लिए रेफर कर दिया.

बांसडीह: सड़क की जर्जर हालत बनी दुर्घटना का कारण, आक्रोशित महिलाओं व लोगों ने किया विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक भिक्षाटन

नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त सड़क को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं करा पाया है जबकि प्रदेश में चल रही योगी सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु बड़ी बजट दिया गया है.  इससे नगर पंचायत प्रशासन सरकार की छवि धूमिल हो रही है.