सांड के हमले से युवक सड़क दुघर्टना में हुआ घायल

रमेश चौहान पुत्र बैजनाथ चौहान निवासी चनकी मठिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया बाइक से अपने ससुराल मनियर दियारा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर रामप्रसाद चौहान के घर आ रहा था कि दक्षिण पठखौली के पास मनियर -बेरूवारबारी मार्ग पर एक तरफ साइकिल सवार तथा दूसरी तरफ सांड आ रहा था. जैसे ही वह बीच से निकलने की कोशिश किया कि सांड ने उसके सीने पर वार कर दिया जिससे वह गिरकर घायल हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज़: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु मार्ग जनाडी चौराहा के पास तीन बाइकों की आपस में टकर हो गई. टक्कर इतनी तेज थीं कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना किसी ने दुबहर पुलिस को फोन से दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. उन्हें आनन-फानन में दुबहर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मरा हुआ घोषित कर दिया.

सड़कों पर अतिक्रमण से बढ़ रही दुर्घटनाएं

पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों का आवागमन हमेशा इस रास्ते पर होता रहता है फिर भी सारी घटनाक्रम को देखकर अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं. इन सड़कों पर देखा जाय तो प्रति हफ्ते एक से दो दुर्घटनाएं होती रहती है. कभी-कभी तो दुर्घटनाओं की संख्या अधिक भी होती है.

news update ballia live headlines

सड़क दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल, एक युवक की मौत

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के खड़सरा गांव में सोमवार की देर सांय सड़क दुर्घटना में उस समय कोहराम मच गया जब सड़क दुर्घटना में घायल मुकेश सिंह (32) पुत्र छोटे सिंह का शव पहुंचा। सड़क दुर्घटना में खड़सरा गांव के ही छह मजदूर युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़सरा गांव के आधा दर्जन से अधिक युवक ठेकेदार के माध्यम से मुम्बई प्रांत के बोइसर में किसी कंपनी में कार्य करते थे। सभी मजदूर शनिवार की सायं पिकअप में सवार होकर बोइसर स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे कि पिकअप बेकाबू होकर खाई में पलट गई जिससे पिकअप में सवार खड़सरा निवासी मुकेश सिंह की जहां मौत हो गई वहीं खड़सरा के ही  सत्यप्रकाश राजभर (22) पुत्र जगरनाथ राजभर, चंद्रशेखर राजभर (22) व मुलायम राजभर पुत्र गण स्व. नन्हक राजभर, राकेश राजभर (25) पुत्र मुद्रिका राजभर तथा बलवंत राजभर (28) पुत्र शिवबचन राजभर बूरी तरह से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह युवकों का जहां वहीं पर उपचार चल रहा है वहीं मृतक मुकेश सिंह का शव पहुंचते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.

सांकेतिक चित्र

सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत

जजौली गांव के समीप पहुंचे सामने से जा रही बोलेरो को ओवरटेक करने लगे वे जैसे ही ओवरटेक करके आगे बढ़े तभी अचानक विपरीत दिशा से स्कॉर्पियो तेज गति से आ गई जिससे कि बोलेरो व स्कॉर्पियो के बीच बाइक के आ जाने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दबकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर इकट्ठा लोगों ने पुलिस को सूचना देने के तत्काल बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने राजन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,

सांकेतिक चित्र

अज्ञात वाहन के धक्के से मोपेड सवार युवक की मौत

रसड़ा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी संतोष यादव पुत्र स्व जीउत यादव देर शाम मोपेड बाइक से नगरा के तरफ से घर जा रहा था. अभी वह नगरा रसड़ा मार्ग पर कोलंबस स्कूल के समीप पहुचां ही था कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया.

नगरा से रसड़ा जा रहे किसी युवक ने सड़क पर उसे देखा तो राघोपुर चट्टी पर पहुंचकर लोगो को घटना की जानकारी दी.

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का दो थानों के बीच फंसा मामला, एफ आई आर दर्ज नहीं

चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद मामला पेचिदा हो गया है. बांसडीह थाना कह रहा है कि मामला बांसडीह रोड का है और बांसडीह रोड की पुलिस कह रही है कि हम जांच करेंगे. जिला अस्पताल ने बी एच यू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. प्रार्थी को समक्ष नहीं आ रहा है कि वो प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काटे या अपने मरीज को देखे जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सांकेतिक चित्र

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के परमंदापुर निवासी करीना खातून 65 वर्ष पत्नी रूपम अपने घर के दो लड़कों के साथ माझी स्थित रिश्तेदारी से बाइक से लौट रही थी. उनकी बाइक दुबे छपरा रिंग …