समाधान दिवस पर शिकायतें विशेष प्राथमिकता पर सुनी जाएं और उनका निर्धारित सीमा के अंदर निस्तारण हो- डीएम

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान दिवस पर आई शिकायतों को विशेष प्राथमिकता पर सुनी जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की निर्धारित सीमा के अंदर ही निस्तारण हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की कोई शिकायत आते ही अपने अधीनस्थों के माध्यम से उसके समाधान में लग जाए.

बेल्थरारोड में तहसील समाधान दिवस का आयोजन, उप जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

इस मौके पर ग्राम बराईच में पोखरी में अवैध कब्जा कर उसके अस्तित्व समाप्त किये जाने की शिकायत मालती देवी पत्नी फेकू यादव की ओर से लिखित रूप से किया गया. ग्राम लोहटा में सुनील सिंह ने रास्ता अवरूद्ध किये जाने, ग्राम सिकंदरा पुर में भी रास्ता में नीव खोद कर अवरुद्ध किये जाने की शिकायत राजेश यादव पुत्र सीरी यादव ने किया.