Tag: शिकायतें
इस मौके पर ग्राम बराईच में पोखरी में अवैध कब्जा कर उसके अस्तित्व समाप्त किये जाने की शिकायत मालती देवी पत्नी फेकू यादव की ओर से लिखित रूप से किया गया. ग्राम लोहटा में सुनील सिंह ने रास्ता अवरूद्ध किये जाने, ग्राम सिकंदरा पुर में भी रास्ता में नीव खोद कर अवरुद्ध किये जाने की शिकायत राजेश यादव पुत्र सीरी यादव ने किया.