Tag: शाहगंज
रेल राज्यमंत्री व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा 23 अक्तूबर को फेफना जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आ रहे हैं. वे उस दिन क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे. आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के जरिए इलाके को हाईटेक बनाने की योजना का श्रीगणेश करने के साथ ही फेफना रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित भंडार गृह व फेफना-शाहगंज दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे.