Featured Story, VIRAL न्यूज़, जिला जवार 6 अप्रैल के दिन ही शहीद मंगल पांडेय सुनाई गई थी फांसी की सजा लेकिन जल्लादों ने कर दिया था इनकार दुबहड़,बलिया. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 29 मार्च 1857 को प्रारंभ करने का श्रेय बलिया के माटी के वीर सपूत शहीद मंगल पांडेय को जाता है. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ उस समय बंदूक से गोली चलायी …
Featured Story, जिला जवार सांसद की पहल का विचार मंच ने खुले दिल से किया स्वागत धन के अभाव में शहीद मंगल पांडे का स्मारक जर्जर हो रहा था. कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.