जिला जवार शहीद के गांव पहुंचे डीएम, स्मारक स्थल का निर्माण शुरू पिछले हप्ते शहीद हुए बांसडीह थाना क्षेत्र के विद्याभवन नारायनपुर गांव निवासी बृजेंद्र बहादुर सिंह के घर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार बुधवार को पहुंचे
ब्रेकिंग न्यूज शहीद बृजेन्द्र के पिता ने की सीएम योगी के विद्याभवन नारायणपुर आने की मांग जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे यहाँ नही आते है तब तक हम शहीद की तेरहवी नही करेंगे
जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज नम आँखों से अपने वीर सपूत को बलिया वासीयों ने दी अन्तिम विदाई विद्याभवन नारायनपुर गांव के शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया