road accident

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

शहर कोतवाली के बिचला घाट चौकी अंतर्गत बेदुआ स्थित शराब भट्टी के पास शुक्रवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण- डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मिलकर मिली शिकायतों के संबंध में मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बात सुनकर हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं. उन्होंने लेखपालों और हल्के के दरोगा-सिपाही को भी पूरी गंभीरता से इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

‘बलात्कार को छेड़खानी बताती है बलिया पुलिस’

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर शनिवार को भाजपा ने शहर कोतवाली और हल्दी थाने का घेराव कर भ्रष्टाचार के लिए प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस को जमकर कोसा. दोनों जगह एक बात कॉमन रही. भाजपाइयों ने जोर शोर से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उछाला. सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता नागेंद्र पांडेय ने दो टूक कहा कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर महिलाएं आतंकित हैं. वहीं हल्दी में आनंद स्वरूप ने कहा, बलात्कार के मामले को मामूली छेड़खानी करार देने में पुलिस को महारत हासिल है.

सड़क हादसों में तीन घायल, वृद्ध की मौत

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव के समीप सामने से आ रही गाय से बाइक सवार की टक्कर हो गई. गुरुवार की शाम को हुए इस हादसे में बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मालूम हो कि नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव निवासी सोनमती देवी (60) पत्नी श्यामबिहारी सिंह अपने पुत्र चंदन सिंह (30) के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रामपुर के पास यह हादसा हो गया.