शराब बिक्री के खिलाफ पंदह के युवा भी लामबंद

छात्रों व युवाओं की एक बैठक पंदह ब्लॉक कार्यालय के समीप हुई. इसमें इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब की बिक्री से परेशानियों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही शराब की बिक्री पर कठोरता से रोक लगाने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि यदि 25 जुलाई तक शराब बिक्री को बंद नहीं कराया गया तो 26 जुलाई को सिकंदरपुर से पदयात्रा के माध्यम से 27 जुलाई को बलिया पहुंच जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना व ज्ञापन सौंपा जाएगा.

अब तिवारी गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ हल्ला बोला

पिछले एक महीने में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र का तिवारी गांव जिले में चौथा ऐसा गांव है जहां की महिलाओं ने पूरे लाव लश्कर के साथ शराब के खिलाफ टूट पड़ी हैं. बीते 14 जून को फरसाटार गांव, 11 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव, 6 जून को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में महिलाओं ने बवाल काटा था. सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में प्रधान चम्पा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने शराब के अड्डे पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी तादाद में उमड़ी महिलाओं ने न सिर्फ शराब के अड्डे को आग के हवाले कर दिया, बल्कि एक पलानी को भी आग लगा दी. लाठी डंडे के बल पर चारदीवारी को धराशायी कर दिया. इसके बाद भी गुब्बार ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.