छात्रों व युवाओं की एक बैठक पंदह ब्लॉक कार्यालय के समीप हुई. इसमें इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब की बिक्री से परेशानियों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही शराब की बिक्री पर कठोरता से रोक लगाने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि यदि 25 जुलाई तक शराब बिक्री को बंद नहीं कराया गया तो 26 जुलाई को सिकंदरपुर से पदयात्रा के माध्यम से 27 जुलाई को बलिया पहुंच जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना व ज्ञापन सौंपा जाएगा.
