Tag: विधायक केतकी सिंह
समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर, बैरिया में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती केतकी सिंह, विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आत्रेय मिश्रा, उपजिलाधिकारी, बैरिया एवं श्री रजत सिंह, नायाब तहसीलदार, बैरिया उपस्थित रहेंगे.
भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे छट्ठू राम ने रविवार को नगर के जिलापंचायत के डाक बंगले में आयोजित एक बैठक में पत्रकार वार्ता में कहा कि सुभासपा विधायक हंसू राम द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराने की बात को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने ऐसा विधायक चुन लिया है जो क्षेत्र के गांवों का नाम ही नहीं जानता है. वर्तमान विधायक भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को अपने द्वारा कराए जाने की बात कहकर फोटो खिंचवाकर अपनी पीठ थपथपा रहे है. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चहुमुंखी विकास कराया जा रहा है. क्षेत्र की जो भी सड़के बनी है या बन रही है उसके लिए पिछली भाजपा सरकार में 55.61 करोड़ धन स्वीकृत हुआ है. वर्तमान विधायक अपनी उपलब्धियां बताकर जनता को छल रहे है.
रविवार को बांंसडीह विधायिका केतकी सिंह, सीएमओ बलिया नीरज कुमार पांडेय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर पर पहुँची तथा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. विधायक केतकी सिंह ने कहा कि यह सी एच सी काफी दिनों से बनकर तैयार था. मैन पावर एवं संसाधन की कमी के कारण यह चालू नहीं हो रहा था लेकिन सीमित संसाधन के बावजूद हॉस्पिटल को 1 जून 2022 से चालू कराया जाएगा.