जिला जवार, बेल्थरा रोड, स्वास्थ्य मंडली सलाहकार डॉ. संजय प्रियदर्शी पहुंचे बेल्थरा रोड किया गहन निरीक्षण डा. प्रियदर्शी ने पूछे जाने पर बताया कि कायाकल्प के तहत साफ सफाई दुरस्त मिला. अस्पताल भवन के मरम्मत, लेवर रूम में निर्धारित सुविधाओ को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया.
Featured Story, जिला जवार वार्ड ब्वाय के सहारे चल रहा है अखार का न्यू सीएचसी ग्राम पंचायत अखार में स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर दीयर नई बस्ती वार्ड बॉय के सहारे चल रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.