CRIME डायरी, जिला जवार, बलिया शहर, ब्रेकिंग न्यूज थानाध्यक्ष की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ला की तहरीर पर 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें प्रधान समेत 14 लोग नामजद है.
जिला जवार ‘डाक मेला संदेश खुशहाली का’ का हुआ आयोजन उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ तालमेल करके डाक विभाग की जितनी सेवाएं हैं उनमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
जिला जवार बलिया शहर के होटल व लॉजों में जमकर छापेमारी नगर के होटल व लॉजों में मंगलवार को जमकर छापेमारी हुई. इस दौरान पुलिस के हाथ कोई आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा. इससे आम जनता राहत महसूस कर रही थी.