Tag: लगी आग
सोमवार के दोपहर के बाद दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के सेमरिया के डेरा पुरवा निवासी चुन्नू गोड पुत्र बूढ़ा गोड के घर अज्ञात कारण से आग लग गई भीषण गर्मी व बहते पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर राजन गोड,बच्चा गोड,तेजन गोड,नथुनी शाह,रामायण गोड,संतोष गोड,पारस गोड,मनोज गोड,सरोज गोड,रवि गोड,पार्वती देवी,कमलेश गोड,हीरालाल गोड,जवाहर गोड,मुन्ना गोड व छट्ठू गोड के मडहे को आग ने अपने आगोस में ले लिया और मडहे सहित उसमे रखा दैनिक उपभोग की चीजों के साथ अनाज व भूषा जलकर राख हो गया.
एक एक कर पांच परिवारों की लगभग एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. रिहायशी झोपड़ियों में रखे घर गृहस्थी का सामान व नगदी सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं आग की जद में आने से एक ही परिवार की दो महिलाएं भी झुलस गईं. जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. ग्रामीणों के अथक प्रयास से काफी देर बाद काबू पाया जा सका.
छपरा सारिब ग्राम सभा निवासी गौरी शंकर यादव के घर की महिलाएं मंगलवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद काम करने खेतों की तरफ निकल गयी. इसी बीच करीब नौ बजे चूल्हें से निकली चिंगारी की वजह से गौरी शंकर की झोपड़ी व टीन शेड के भीतर आग लग गयी. गौरी शंकर के घर से धुंए एवं आग की लपटों को देख अगल-बगल लोग उधर दौड़ पड़े. लोग जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते तब तक आग ने बगल के दिनेश यादव की झोपड़ी को अपनी जद में लेकर झोपड़ी सहित उसमें रखे सारे सामान को राख कर दिया. लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.
गुरुवार की रात 12 बजे जेठवार गांव निवासी राम बच्चन राम के रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी में सो रहे थें. आग ने जब विकराल रूप पकड़ा तब उनको आग लगने की जानकारी हुई तथा वो झोपड़ी से निकलकर शोर मचाने लगे, जिससे अगल बगल के लोग जमा हो गए. इस दौरान आग नें अपना विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने से रिहायशी झोपड़ी में बधी 10 बकरियां भी जलकर खाक हो गई. घर गृहस्ती व खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.