Tag: लक्ष्मणपुर
केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में यात्रा के दूसरे दिन हनुमानगंज चट्टी, सुखपुरा, पचखोरा चैराहा, खड़सरा, सिकन्दरपुर, माल्दह, बेल्थरा रोड चैकिया मोड़, मालीपुर नगरा, रसड़ा, चिलकहर, फेफना, चितबड़ागांव मोड़, नरहीं, लक्ष्मणपुर, भरौली, कोरंटाडीह आदि जगहों पर परिवर्तन यात्रा में शामिल नेताओं व रथ का जोरदार स्वागत हुआ.
दो दिन बलिया में भ्रमण के बाद भांवरकोल गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की तैयारी मंगलवार को अंतिम चरण में है. भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्र्यंबक नाथ त्रिपाठी टाउन पॉलिटेक्निक स्थित सभा स्थल पर जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के साथ हर तैयारी पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.