श्रीनाथ मठ में ऐतिहासिक रोट पूजन और लाठी पूजन में भक्तों ने लाठियों संग किया शौर्य व शक्ति का प्रदर्शन

नागपुर डेहरी कोटवारी अठिलापुर नगहर सरदासपुर रामपुर जाम सुल्तानपुर कन्सो पटना खड़ंसरा मन्दा अमहर दक्षिण पट्टी हिताकापूरा परसिया मुड़ासन पकड़ी खेजुरी सहतवार कटहुरा मुंडेरा नीबू कबीरपुर कट्या अठगावा अमवा के सती माई संवरुपुर पचवार आदि सैकडों के गांव श्रीनाथ भक्त शामिल रहे.

श्रीनाथ पूजन को राजनीतिक रंग देने पर ऐतराज जताया

श्रीनाथ बाबा का रोट पूजन की परम्परा हर हाल में कायम रखी जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय जनता का भी सहयोग लिया जाएगा. ऐसा कहना है रसड़ा पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह का.

लाठियों संग हैरतअंगेज प्रदर्शन, योगी रहे मुख्य आकर्षण

श्रीनाथ मठ पर लाखों श्रीनाथ भक्तों ने लाठियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर अपने इष्ट देव को प्रसन्न किया. लाठियों के संगम से पूरी नाथ नगरी गुंजायमान रही.

योगी आदित्यनाथ, विजय मिश्र, नीरज शेखर आज रसड़ा में

श्रीनाथ मठ पर आयोजित ऐतिहासिक रोट पूजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नाथ नगरी में दिखेगा युद्ध जैसा मंजर. लाखो श्रीनाथ भक्त अपने लाठियों संग आज अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पूजा करेंगे.

श्रीनाथ मठ में रोट पूजन की तैयारियां जोरशोर से

श्री नाथ मठ पर ऐतिहासिक रोट पूजन की सफलता के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पूजा कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में पूजा की सफलताओं पर विचार विमर्श किया गया. बिजली, पानी, सुरक्षा पर भी विचार विमर्श कर मुहैया कराने का प्रशासनिक अधिकारियों ने कमेटी को आश्वस्त किया.