Ballia News: बे-लगाम डीसीएम गाड़ी ने रेलवे स्टेशन के पास ठेलों और खोमचों को कुचला

नगर पंचायत बेल्थरारोड क्षेत्र मेंं रेलवे स्टेशन मालगोदाम मार्ग पर रविवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अनियंत्रित डीसीएम बीच बाजार में घुसकर कई ठेलों को टक्कर मार दी।