रेड क्रॉस बलिया ने 60 जरूरतमंद महिलाओं व युवतियों को बांटा सेनेटरी पैड

रेड क्रॉस की सदस्य नंदिनी सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस अपने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जरूरतमन्द लोगों की सहायता करता रहता है, तथा वर्तमान में महिलाओं व युवतियों को स्वच्छता व संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि जानकारी के अभाव में महिलाओं में संचारी रोग बढ़ रहे हैं.

रेडक्रॉस ने अपने नए अध्यक्ष डीएम का किया स्वागत

जिलाधिकारी व अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी आपदा में जनमानस की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है, उन्होंने कहा कि आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं, और जहां मेरी जरूरत होगी मैं बतौर अध्यक्ष रेड क्रास के सहयोग में हमेशा तैयार हूं.