Tag: रामपुर चिट
रामपुर चीट थाना चितबड़ागांव स्थित अपने घर से राजेश 6 अक्टूबर को दिल्ली जाने के लिए निकले थे. वे यह बता कर घर से निकले कि टॉवर लगवाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. 8 अक्टूबर को स्थानीय रॉयल होटल में कमरा नंबर 104 को उन्होंने बुक करवाया. 9 अक्टूबर की सुबह वेटर को बुला कर पानी का बोतल मांगा और पैसा देकर दरवाजा बंद कर लिया.