कल बलिया आएंगे अखिलेश यादव, ये है कार्यक्रम

बलिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नेता विरोधी दल विधानसभा उत्तर प्रदेश एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 फरवरी को बलिया आ रहे हैं. वे प्राइवेट हेलीकाप्टर से अपराह्न 12.10 बजे रसड़ा थाना क्षेत्र ग्राम मुंडेरा में पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के आवास पर पहुंचेंगे.

पूर्व विधायक ने लखीमपुर-खीरी की घटना में आरोपित गृह राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की

पूर्व विधायक ने कहा कि बलिया में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. सुरहा ताल में आई बाढ़ से 30 गांव प्रभावित हैं इसके बावजूद भी यहां के नुमाइंदे व प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है. पूरा बलिया शहर पानी पानी है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. नेटवर्क रहता नहीं और आनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्रों को ठगा जा रहा है.

शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन कर “शहीद सम्मान यात्रा” 10 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने जनपद के शहीदों को नमन करने के लिए निकाली शहीद सम्मान यात्रा