Tag: रानीगंज बाजार
पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी बिहार के ग्रामीण अंचलों में चर्चित, सुविख्यात संत सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर प्रत्येक वर्ष लगनेवाला धनुष यज्ञ मेला रविवार से प्रारंभ हो रहा है. लगभग तीन सप्ताह तक चलने वाले इस मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रानीगंज बाजार से पूरब कोटवा गांव के किनारे संत सुदिष्ट बाबा के आश्रम सुदिष्टपुरी मे प्रत्येक वर्ष अगहन माह के शुक्ल पंचमी तिथि से धनुष यज्ञ मेला प्रारंभ होता है.
रानीगंज बाजार मे मंगलवार की शाम युवाओं का दल अभिषेक सिह व मनीष गोस्वामी के नेतृत्व मे कैंडिल मार्च निकाला और उरी में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावा बैरिया ब्लाक के प्रधानों, रानीगंज बाजार के व्यापारियों, सरजू प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी बुधवार को शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज तिराहे के पास जाम में रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिग्गी से किसी शातिर ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. पीड़ित फौजी ने स्थानीय थाने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी राजेश्वर यादव रिटायर्ड फौजी है. बृहस्पतिवार को वे बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रानीगंज बाजार में लगे जाम में वे फंस गए. इस बीच किसी शातिर ने उनकी डिग्गी से एक लाख रुपये उड़ा दिया.