छात्र संसद राजनीतिक कार्यशाला होती है. किसी राष्ट्र की चेतना, संस्कृति, सामाजिक संस्कार व मूल्यों का संरक्षण एवं संर्वद्धन राजनैतिक कार्यपालिका द्वारा ही सम्भव होता है. इसके लिये आवश्यक है कि राजनैतिक कार्यपालिका का संस्कारक्षम व संस्कृतिक्षम बनाया जाए.