रमेश राय बने उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल टीम के कोच

सोहांव निवासी रमेश राय वर्तमान में एनईआर गोरखपुर के प्रशिक्षक हैं. 2002 में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर से अपने खेल जीवन की शुरुआत करने वाले रमेश ने इसी सत्र में वाॅलीबाल की दुनियां में मजबूत दस्तक दे दी, कर्नाटक में आयोजित मिनी नेशनल में स्वर्ण पदक से अपने सुनहरे सफर की शुरुआत की.