breaking news road accident

तुरहा बस्ती में दो झोंपड़ियां जल कर राख

रजौली के भरौली पुरवा गांव के तुरहा बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ही परिवार कीं दो झोपड़ी गृहस्थी का सारा सामान सहित राख हो गया.

सहतवार इलाके में आग का तांडव

रविवार की रात दो अलग अलग जगहों पर आग लग गई. एक घटना में छत पर मवेशियों के खाने के लिए रखा 80 बोझ पुआल जल गया. वहीं दूसरी घटना में बिजली की शॉर्टसर्किट से गुमटी मे लगी आग से ग्राहको का इस्तरी करने के लिए रखा हजारो रुपये का कपड़ा जल कर राख हो गया.