क्षेत्राधिकारी बैरिया की अध्यक्षता में यूपी बिहार पुलिस की हुई संयुक्त बैठक

बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में हर तरह का सहयोग किया जायेगा. बैठक में बलिया व आरा जनपद के सक्रिय अपराधियों को सूची एक दूसरे को सौपी गयी. बैठक में बैरिया एसएचओ शिव शंकर सिंह, हल्दी सुरेश चंद्र दुबे, दोकटी दिनेश पाठक सहित बिहार के सरहदी थानों के एसएचओ व काफी संख्या में यूपी व बिहार के पुलिस के जवान मौजूद रहे.