मनियर ब्लाक के सुल्तानपुर गांव व बेरूआरबारी ब्लॉक के मैरीटार में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत डीएम गोविन्द राजू एनएस व जैव उर्जा बोर्ड के राज्य समन्वयक पीएन ओझा सीधे किसानों से रू-ब-रू हुए. जल प्लावित क्षेत्रों या नीलगाय के प्रकोप वाले क्षेत्रों में सगंध पौधों के अलावा बॉयोमास से बॉयोकोल उत्पादन की नकनीकी को बताया गया.