श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज, सुदिष्टपुरी व आचार्य जेबी कृपलानी इण्टर कालेज, जमालपुर के पूर्व प्रबन्धक व द्वाबा के मालवीय माने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. ठाकुर मैनेजर सिह के पुत्र स्व. नागेन्द्र सिह की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया.