बेरूआरबारी ब्लाक परिसर में आयोजित शोक सभा में लोगों ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने कहा कि नेताजी के समाजवाद के रास्ते पर चलकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. नेताजी जैसे व्यक्ति इस दुनिया मे बिरले ही पैदा होंगे. भारतीय राजनीति का एक सितारा थे.

नेता जी ने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया- विधायक जियाउद्दीन रिजवी

क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक व्यक्त कर याद करते हुए कहा नेता जी जमीनी हकीकत से रूबरू होते थे। उन्होंने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया. नेता जी की खासियत थी जो कह देते उसे हर हाल पूरा करके ही दम लेते. इसलिए उनके नाम को लेकर स्लोगन दिया गया कि जिसने कभी झुकना नहीं सीखा उसका नाम मुलायम है.

शहीद मंगल पांडे के सम्मान में मुलायम सिंह यादव ने किये अनेक कार्य, निधन से क्षेत्र की जनता आहत

सोमवार की सुबह नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना सुनकर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा सहित पूरा इलाका मर्माहत और आहत है.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की धर्मपत्नी साधना गुप्ता का निधन

समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता के आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया. श्री चौधरी ने प्रेस को जारी शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर गत आत्मा को शांति प्रदान करें.