
Tag: मुरलीछपरा


बैरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में अंत्योदय राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. वितरण का कार्य पूर्ति निरीक्षक बैरिया सूर्यनाथ द्वारा कोटेदारों से कराया जा रहा है. इसमें प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिव को किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है. इस बात को लेकर ग्राम प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है.



लगभग 80 वर्षों तक गाजीपुर की एक तहसील बने रहने के बाद बलिया को जनपद का दर्जा एक नवम्बर 1879 को मिल था. 1857-58 में बलिया सर्वाधिक हलचल ग्रस्त रहा. यहां की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तथा विपरीत परिस्थितियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला मुख्यालय बनाने का फैसला किया गया, जिसके फलस्वरुप गाजीपुर तथा आजमगढ़ के कुछ अंश जोड़कर 1 नवंबर 1879 ई. को बलिया जनपद की स्थापना हुई.





गांधी जयंती के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बैरिया, रसड़ा व मुरलीछपरा बीआरसी से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बैरिया में बीएसए डॉ. राकेश सिंह, एसडीएम अरविन्द कुमार व सीओ टीएन दूबे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में बच्चे, अध्यापक, समाजसेवी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मतदाता अधिकार का संदेश आकर्षक का केन्द्र रहा. रैली क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः बीआरसी पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.

दोकटी थानान्तर्गत टेगरही संसारटोला तटबन्ध पर स्थित कोडरहा ढाला पर शुक्रवार की शाम छः बजे के लगभग सर्राफ से तीन बदमाशों ने झोला छीनने का प्रयास किया. सराफा व्यवसायी ने इस हरकत का विरोध किया तो बदमाशों में से एक ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों की भीड़ आती देख बदमाश भाग खड़े हुए.


मुरलीछपरा ब्लाक अन्तर्गत इब्राहिमाबाद उपरवार के टोला बाजराय के कोटेदार पर वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुये भाजपा के मुरलीछपरा मण्डल महामन्त्री दिलीप गुप्त, नन्दजी सिंह, तारकेश्वर गोंड, मन्टू बिन्द, अमिताभ उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह आदि ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की.

मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय पकड़ीतर के प्रधानाध्यापक रामध्यान राम ने विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित प्रार्थनापत्र में प्राथमिक विद्यालय दलनछपरा नम्बर दो के प्रधानाध्यापक श्रीकान्त नारायण सिंह द्वारा कूटरचित ढ़ंग से एमडीएम खाते से लगभग दो लाख 35 हजार तथा एसएमसी खाते से लगभग एक लाख चार हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. श्री राम ने इस मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की है.




बुधवार को परिषदीय स्कूलों के साथ ही कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की क्रॉस चेकिंग की गई. इस दौरान गठित टीमों ने 86 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें 32 शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. बीएसए ने बताया कि क्रॉस चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा. कहा कि शिक्षक समय का ध्यान रखते हुए विद्यालय में शैक्षिक माहौल बनायें. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करे. नामांकित बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है, तो उसका कारण जाने और निराकरण कर उपस्थिति सुनिश्चित करायें.