रेवती क्षेत्र के मुनि छपरा मौजा में पड़ने वाले अचलगढ़ के चार किसानों की पांच बीघा से ऊपर गेहूं की परिपक्व खड़ी फसल सोमवार को अपराह्न के समय अज्ञात कारण से जल कर राख हो गयी. उधर, घोड़हरा गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में पककर खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई.