जिला जवार विकासखंड हनुमानगंज, रेवती की खराब प्रगति पर डीएम की दिखी नाराजगी ज़िलाधिकारी ने की सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की समीक्षा विकासखंड हनुमानगंज, रेवती की खराब प्रगति पर डीएम की दिखी नाराजगी बलिया. जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.