
Tag: मिर्जापुर






बलिया में गंगा, घाघरा, तमसा के तेवर में नरमी आई है, हालांकि गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वाराणसी में उफनाई गंगा अब घाटों की सीढ़ियों से उतर चुकी है, बाढ़ का कहर थमने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग बाग अपने घरों को संवारने में जुटे है. बाढ़ के पानी में हालांकि सैकड़ों कच्चे मकान जमीदोज हो चुके हैं, हजारों एकड़ कृषि योग्य जमीन पर खड़ी फसलें बाढ़ में बह गई हैं. खेतों में मेड़ें गुम हो चुकी है, कई इलाकों में मृत पशुओं के शव दुर्गंध फैला रहे हैं, जबकि गांव की पगडंडी दलदली होने के कारण उसमे चलना फिरना दूभर है.






सिकंदरपुर तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस बार अनेक मौकों पर जिलाधिकारी का लहजा काफी तल्ख रहा. नगर पंचायत के इओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. सिधौली गांव निवासी विनोद कुमार के आवेदन पर गांव के तालाब को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया.