Featured Story, जिला जवार मृत साथियों की आत्मा की शान्ति के लिए रोजगार सेवकों ने रखा मौन उन्होंने कहा कि बीस माह से मानदेय न मिलने से आर्थिक और मानसिक तनाव की स्थिति में इटावा, हाथरस, कासगंज और गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्षों ने खुदकुशी कर ली.
जिला जवार मानदेय भुगतान की मांग पर निविदा कर्मियों का धरना बाहरी एजेन्सी द्वारा चार माह से मानदेय का भुगतान न करने को लेकर रसड़ा के निविदा कर्मी बिजली वितरण कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये.