Ballia-बांसडीह में महुआ का पेड़ गिरने से इलाज कराकर लौट रही महिला घायल, फिर पहुंचाई गई अस्पताल

बांसडीह- बलिया मुख्य मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय गेट के पास शुक्रवार को दिन में महुआ का पेड़  गिर पड़ा जिससे अस्पताल से इलाज करा कर वापस लौट रही एक महिला घायल हो गयी।

बाइक की टेम्पो से हुयी टक्कर, बाइक सवार दो युवक एक महिला घायल और मासूम बच्ची की हुई मौत

बकंवा गांव निवासी 28 वर्षीय बबलू राजभर एवं 21 वर्षीय शिवचंद राजभर गंभीर रूप से घायल हैं. बाइक सवार बेरुआरबारी की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर एक 6 माह की बच्ची को लेकर महिला भी बैठी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  मासूम बच्ची बाइक के पीछे के चक्के में फंस गई, आस-पास के लोगों ने बाइक का टायर खोलकर बच्ची को गंभीर रूप से घायल स्थिति में बाहर निकाला, जिसकी बाद में मौत हो गई.