बेल्थरारोड में महावीरी झंडा जुलूस आगामी 6 सितंबर को

उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने कमेटी के सदस्यों तथा आम लोगों से समस्याओं से अवगत हुई और उसे निदान के आदेश दिए. पुलिस प्रशासन की ओर से अराजक तत्वों के प्रति कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी गई.

बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में चाकू मारकर युवक की हत्या

दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी लखन (20) पुत्र दशरथ महाबीरी झंडा जुलूस देखने बलिया गया था. लखन नगर के चौक गुदरी बाजार के पास एक महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखा रहे लोगों को देख रहा था. इस बीच एक युवक ने किसी बात को लेकर उसे चाकू मार दिया. इससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया.

डीजे, बैंड बाजा, हाथी- घोड़े के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

ऐतिहासिक जुलूस में नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं द्वारा एक से एक चढ़कर कला कौशल का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन हुआ. इस बीच बाहर से आए हुए अखाड़ों के यूवको द्वारा कला कौशल दिखाया गया.

रेवती नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

झमाझम बरसात के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपने कला कौशल का बेहतरीन मुशायरा पेश किया. जिसे देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए हैं.