नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलप के घोघरा मौजे में बुधवार की रात अलाव की चिंगारी से लगी भयंकर आग से दो झोपड़ियों के साथ उसमें रखे सभी सामान जल कर हो गए. इसके अलावा आधा दर्जन बकरियां, दो गायें, बछड़ा और पड़िया आग की लपटों से गंभीर रूप से झुलस कर काल कवलित हो गई, जबकि कुछ मवेशी झुलस गए.