मरने वाले युवक उमेश चौहान के पिता निर्भय चौहान ने अपनी तहरीर में दर्शाया है कि बाइक रखने के विवाद को लेकर आरोपी लालू चौहान, रानी चौहान, बेचु चौहान, उगनी देवी लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरा पुत्र उमेश चौहान उर्फ छांगुर उम्र 32 वर्ष, राजू चौहान उम्र 22 वर्ष एवं चंपा उम्र 20 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गयी.
Tag: मनियर थाना क्षेत्र
बालिका के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी एक दुकान पर सामान लेने गई थी जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने छेड़खानी की. जिसकी सूचना आकर मेरी बेटी अपने भाई को दी. जब मेरा बेटा उलाहना देने उसके यहां गया तो आरोपी गोवर्धन राजभर पुत्र स्वर्गीय कविलास राजभर एवं उसके पुत्र शिवजी राजभर, हरेंद्र राजभर, गुड्डू राजभर , पुत्र गण गोवर्धन राजभर मेरे बेटे को बुरी तरह से मारने लगे.
मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि एक पक्ष से तेजा सिंह उर्फ दिनेश सिंह पुत्र डब्लू सिंह, छोटू सिंह पुत्र महंथ सिंह ,बृजेश सिंह पुत्र महंथ सिंह एवं डब्लू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद जिशान पुत्र असलम परवेज ,रियाजुद्दीन पुत्र जैनुल ,सनी खाँ पुत्र मंसूर, अज्जू पुत्र मोबीन निवासी गण चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया एवं आदिल शेख पुत्र नाजीर हुसैन ,आरिफ पुत्र नाजिर हुसैन निवासी गण रसूलपुर पोस्ट रामपुर थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय भेज दिया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है.