Tag: मंगल पांडेय विचार मंच
बलिया बलिदान दिवस समारोह मे मंगल पांडेय विचार मंच बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा. रविवार को मंगल पांडे विचार मंच उत्तर प्रदेश की बैठक शहीद के पैतृक गांव नगवा स्थित मंच के कार्यालय पर हुई. बैठक में परंपरा को कायम रखते हुए अधिक उत्साह के साथ 19 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले बलिया बलिदान दिवस समारोह में सहभागिता करने का निर्णय लिया गया.
जिले में वन नहीं है, लेकिन करीब 23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वृक्षों से आच्छादित है. इसे आगे बढ़ाने की कवायद में इस साल करीब सात लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें अकेले वन विभाग पांच लाख 45 हजार 114 पौधे लगाएगा. शेष करीब एक लाख 42 हजार 125 पौधे जिले के करीब नौ विभाग लगाएंगे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शहीद मंगल पांडेय विचार मंच के तत्वावधान में नगवा गांव को हरा भरा रखने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेज और स्मारक परिसर में पौधरोपण किया गया.