
Tag: भृगु आश्रम



भृगुआश्रम के भृगु मंदिर में अपने पिता महर्षि भृगु की समाधि के दाहिने तरफ आदमकद विग्रह में विश्वकर्मा जी विराजमान हैं. महर्षि भृगु के पुत्र शिल्पकारों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा दैत्य गुरु शुक्राचार्य के सगे भाई और भगवान सूर्य के ससुर तथा वर्तमान वैवस्वत मन्वंतर के मनु यमलोक के राजा यमराज एवं यमुना के नाना है.




बतौर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बलिया की धरती पर शनिवार को पहली बार आगमन हुआ नारद राय का. उनके स्वागत में जन सैलाब उमड़ पड़ा. वाराणसी से सड़क मार्ग से आते समय उजियार भरौली में सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भीम यादव, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, परमात्मा नंद पांडेय, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पाठक उर्फ मुन्ना, बृजेश पाठक पिंटू, जावेद शमीम अंसारी, कमलेश सिंह, श्याम बिहारी पांडेय, पप्पू मिश्रा, अजय पांडेय और बबलू राम आदि ने उनका स्वागत किया