CRIME डायरी, जिला जवार मनियर थाने की पुलिस ने ककरघट्टा खास व दियारा टुकड़ा नंबर दो में दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व लहन को किया नष्ट कच्ची शराब बनाने की बार बार मिल रही शिकायत पर थानाध्यक्ष मंतोष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस शुक्रवार को ककरघट्टा खास व दियारा टुकड़ा नंबर दो में दबिश देकर मौके पर दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व लहन को नष्ट किया गया.
Featured Story, जिला जवार राजपुर-मैरिटार में पुलिस छापा, कच्ची शराब की भट्ठियां और लाहन किया नष्ट पुलिस ने राजपुर व मैरिटार में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापा मारा. शराब बनाने वालों ने पुलिस को देख नाव से सुरहाताल के रास्ते भाग गए.
Featured Story, जिला जवार भाखर गांव से 150 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत बैरिया थाने की पुलिस ने भाखर गांव में औचक छापामारी कर 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.