तीरनई खिजीरपुर निवासी सुहिल पटेल पुत्र ईश्वर पटेल का भारतीय स्टेट बैंक बेल्थरारोड में एनआरआई खाता है. सुहिल बीते 25 जून को स्टेट बैंक के एटीएम से यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड द्वारा दो हजार रुपये निकाला. पैसा निकालने के उपरांत बाहर आते समय उसमे खड़े एक युवक द्वारा कहा गया कि अभी आपका एटीएम चालू है. इसके बाद अंदर बुलाया और एटीएम को लेकर एटीएम मशीन में लगाया उसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया. हमें पता नहीं चल पाया. इसके बाद वह युवक वहाँ से चला गया. जब हम आधे घण्टे बाद एटीएम कार्ड को देखे तो एटीएम बदल लिया था जिसपर नाम मोहम्मद नायब अख्तर लिखा हुआ है. एटीएम बदला हुआ देख सुहिल आवक हो गया. और तुरन्त स्टेट बैंक गया और खाते को बंद कराया.