जिला जवार, सिकंदरपुर नहर में युवक का शव और एक बाइक मिलने से फैली सनसनी शनिवार की सुबह भोर में गांवकिशोर गेट के समीप नहर में एक बाइक व शव देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसी में से किसी ग्रामीण ने पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना दे दी.
Featured Story, जिला जवार बालूपुर मार्ग पर पोल से टकरायी मोटरसाइकिल, तीन घायल वे आदर्श इंटर कॉलेज गेट के पास पहुंचे कि अचानक संतुलन बिगड़ गया. सड़क किनारे पोल से इनकी बाइक जा टकराई. तीनों गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.