Tag: बारिश
पर्याप्त बारिश न होने के चलते सूखा पड़ने की आशंका से इलाकाई अन्नदाताओं की चिंता बढ़ती जा रही है. कारण, पानी के आभाव में धान की रोपाई के काम पर उल्टा असर पड़ रहा है. साधन संपन्न और नहरों के समीप वाले किसान तो अपने खेतों में धान की रोपाई का काम निर्बाध रूप से कर रहे हैं. भले ही नलकूप का पानी महंगा पड़ रहा है.
बादलों ने सोमवार की दोपहर काशी में और शाम तक बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में दस्तक दे दी. बनारस में तेज गरज-चमक के साथ करीब दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. आसपास के जिलों में भी कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई. माना जा रहा है कि जल्द ही खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो जाएगी. इस वर्ष अच्छी मानसूनी वर्षा होने की खबरों को लेकर किसान काफी उत्साहित है.